एनआईए ने राजस्‍थान से 2 वांछित अपराधियों को किया गिरफ्तार

0 106

नई दिल्ली, 29अगस्त। राष्‍ट्रीय अन्‍वेषण अभिकरण -एनआईए ने राजस्थान से आई ई डी सामग्री और विस्फोटकों के जब्त किए जाने से संबंधित 2022 के मामले में मुख्‍य सरगना सहित 2 वांछित फरार अपराधियों को गिरफ्तार किया है। एनआईए के अनुसार दोनों आरोपी मोहम्‍मद युनुस साकी और इमरान खान को सोमवार को जयपुर में एनआईए की विशेष अदालत में पेश किया गया।

एनआईए आरोपियों की गिरफ्तारी से इस मामले में अनुपस्थित लिंक को जोड़ने में मदद मिल सकती है। इस गिरफ्तारी से सक्रिय सदस्‍यों के साथ इस गुट के संपर्क और भारत में आई एस आई एस के स्लिपर मॉड्यूल का भंडाफोड़ करने में भी मदद मिल सकती है। महाराष्‍ट्र से गिरफ्तार होने से पहले मोहम्मद युनुस साकी और इमरान खान आई एस आई एस की विचारधारा को फैलाने में सक्रिय रूप से जुडे हुए थे।

एनआईए ने आरोपियों के कब्‍जे से आई ई डी के निर्माण में प्रयोग किए जाने वाले विभिन्‍न पुर्जों और विस्फोटकों को भी जब्त किया था। जांच से पता चला है कि दोनों आरोपियों ने राजस्‍थान और देश के अन्‍य हिस्‍सों में अशांति और आतंक फैलाने के इरादे से आई ई डी के निर्माण के लिए आवश्‍यक इन सामग्रियों को हासिल किया था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.