प्रधानमंत्री ने इथियोपिया गणराज्य के प्रधानमंत्री से की मुलाकात
नई दिल्ली, 25अगस्त। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को जोहान्सबर्ग में 15वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के मौके पर इथियोपिया गणराज्य के प्रधानमंत्री महामहिम डॉ. अबीय अहमद अली से मुलाकात की।
दोनों नेताओं ने विकास में साझेदारी एवं क्षमता निर्माण, व्यापार एवं निवेश, रक्षा सहयोग, आईसीटी, कृषि, युवाओं के कौशल और दोनों देशों के लोगों के बीच पारस्परिक संबंधों सहित प्रमुख क्षेत्रों पर सार्थक चर्चा की। उन्होंने महत्वपूर्ण क्षेत्रीय एवं वैश्विक मुद्दों पर भी विचारों का आदान-प्रदान किया।
प्रधानमंत्री ने ब्रिक्स में इथियोपिया की सदस्यता के लिए प्रधानमंत्री अबीय अहमद को बधाई दी। उन्होंने ‘वॉयस ऑफ ग्लोबल साउथ समिट’ में भाग लेने के लिए प्रधानमंत्री अबीय अहमद की सराहना की।
प्रधानमंत्री अबीय अहमद ने इथियोपिया को ब्रिक्स परिवार में शामिल करने हेतु भारत के समर्थन के लिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया। उन्होंने चंद्रयान मिशन की सफलता पर प्रधानमंत्री को बधाई दी और इसे इथियोपिया एवं दक्षिणी दुनिया के देशों के लिए गर्व व प्रेरणा का क्षण बताया।