नई दिल्ली, 7 अगस्त। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दिल्ली में 9वें राष्ट्रीय हथकरघा दिवस समारोह में भाग लेंगे। कार्यक्रम के दौरान, प्रधानमंत्री ‘भारतीय वस्त्र एवं शिल्प कोष’ का ई-पोर्टल का भी शुभारंभ करेंगे – कपड़ा और शिल्प का एक भंडार जिसे राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान- निफ्ट- द्वारा तैयार किया गया है। एक ट्वीट संदेश में, प्रधानमंत्री मोदी ने ‘वोकल फॉर लोकल’ पहल के अनुरूप स्वदेशी वस्त्रों और हथकरघा को बढ़ावा देने के लिए देश की प्रतिबद्धता को मजबूत करने में इस अवसर के महत्व को रेखांकित किया।