नई दिल्ली, 19जून।भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने कहा कि सभी प्रदेश के 12 जिलों में जिला मुख्यालय पर भाजपा द्वारा चंबा हत्याकांड को लेकर धरना प्रदर्शनों का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि जिला स्तर पर डिप्टी कमिश्नर के माध्यम से राज्यपाल को एक चंबा जिला के सलूणी में हुई युवक की निर्मम हत्या के संदर्भ में एक ज्ञापन भेजा गया।
ज्ञापन में राज्यपाल शिव प्राप्त शुक्ल को बताता गया कि भारतीय जनता पार्टी, चंबा जिला के ग्राम पंचायत भांदल स्थित थरोली गांव, जोकि जिला केन्द्र से 60 कि०मी० की दूरी पर स्थित है, में पिछले दिनों मनोहर लाल नामक युवक जिसकी आयु लगभग 25 वर्ष थी, उसकी निर्मम हत्या के संबंध में आपका ध्यान आकर्षित करना चाहती हैं। गांव के लोगों की जानकारी के मुताबिक मनोहर नाम के युवक को 6 जून, 2023 प्रातः 7:00 बजे आरोपित परिवार के लोगों ने घर में बुलाकर उसकी निर्मम हत्या कर उसके शरीर के 8 टुकड़े करके उसके शव को गांव के साथ लगते नजदीक के नाले में फेंक दिया जिसकी शिनाख्त 9 जून, 2023 को होने के बाद 10 जून, 2023 को अंतिम संस्कार किया गया। इस घटना के बाद चंबा जिले के साथ-साथ पूरे प्रदेश में आक्रोश का वातावरण है। भारतीय जनता पार्टी इस ज्ञापन के माध्यम से मांग करती है कि :-
• इस क्षेत्र में हुई इस दर्दनाक घटना की जांच एन0आई०ए० से करवाई जाए और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाए।• सरकार इससे पूर्व हुई गुमशुदगी की घटनाओं की छानबीन के लिए विशेष टीम गठित कर उचित कार्यवाही करे।
• इस परिवार ने सरकारी भूमि पर जो अवैध कब्जा कर रखा है उसकी विभागीय जांच हो और सरकारी भूमि को इस परिवार के कब्जे से मुक्त करवाया जाए।
• भारतीय जनता पार्टी इस ज्ञापन के माध्यम से मांग करती है कि मनोहर लाल नाम के युवक जिसकी दर्दनाक हत्या की गई है, यह एक गरीब एवं दलित समुदाय से संबंध रखता था, सरकार इस परिवार को उचित आर्थिक सहायता प्रदान करे।