नई दिल्ली, 17जून।जी-20 देशों के कृषि मंत्रियों की बैठक आज हैदराबाद में संपन्न होगी। सदस्य देशों के कृषि मंत्री पिछले तीन दिनों से कार्यकारी समूह की बैठक के दौरान अलग-अलग विषयों पर विचार-विमर्श कर रहे हैं। इस दौरान प्रतिनिधियों ने उन्नति, जनसमूह तथा विश्व के लिए कृषि व्यवसाय के प्रबंधन पर बातचीत की और कृषि के क्षेत्र में डिजिटल प्रौद्योगिकी की क्षमताओं का विस्तार करने के उद्देश्य से डिजिटल तकनीक को बढ़ावा देने पर चर्चा की।
केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने ओमान, वियतनाम और कनाडा सहित कई देशों के कृषि मंत्रियों के साथ द्विपक्षीय वार्ता की। बैठक में भाग लेने वाले अतिथियों ने भारत की विभिन्न परंपराओं, कला, संस्कृति और विरासत को दर्शाने वाले कार्यक्रमों को भी देखा।