नई दिल्ली, 25 अप्रैल।आईएएस राजेश कुमार सिंह (केएल:89) ने वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के अंतर्गत उद्योग संवर्धन और आंतरिक व्यापार विभाग के सचिव के रूप में पदभार ग्रहण कर लिया है। आईएएस अनुराग जैन (एमपी:89) के सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय में सचिव के रूप में नियुक्त के होने के बाद उन्हें यह कार्यभार सौंपा गया है। इससे पहले, वह मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय के पशुपालन एवं डेयरी विभाग के सचिव के रूप में कार्यरत थे।
राजेश कुमार सिंह केरल कैडर से 1989 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी हैं। उन्होंने केंद्र सरकार में डीडीए के आयुक्त, पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय में संयुक्त सचिव, कृषि विभाग में संयुक्त सचिव, सहकारिता एवं किसान कल्याण विभाग में संयुक्त सचिव तथा भारतीय खाद्य निगम में मुख्य सतर्कता अधिकारी के रूप में कई महत्वपूर्ण पदों पर जिम्मेदारी निभाई है। राजेश कुमार सिंह ने केरल सरकार में सचिव और राज्य के शहरी विकास तथा वित्त सचिव के तौर पर भी महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है।