नई दिल्ली, 21 मार्च। सरकार ने कहा है कि भारतीय वन सर्वेक्षण रिपोर्ट- आईएसएफआर 2011-2021 में बताया गया है कि दिल्ली, चेन्नई, हैदराबाद और मुम्बई में दस वर्षों में वन्य क्षेत्रों में बढोतरी हुई है। लोक सभा में आज एक लिखित उत्तर में पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने बताया है कि देहरादून स्थित भारतीय वन्य सर्वेक्षण पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन से संलग्न संगठन है जो वर्ष 1987 से वनों का द्विवार्षिक सर्वेक्षण करता है, जिसे आईएसएफआर द्वारा प्रकाशित करता है।
उन्होंने बताया कि अध्ययन के अनुसार कुछ बडे-बडे शहरों में वन्य क्षेत्रों में बढोतरी हुई है, जबकि कुछ अन्य शहरों में इसमें कमी आई है।
उनका कहना था कि देश के सात महानगरों में वर्ष 2011-2021 के बीच कुल मिलाकर 68 किलोमीटर वर्ग वन्य क्षेत्र की बढोतरी हुई है।