नई दिल्ली, 1दिसंबर। गुजरात में राजनीतिक दलों के जोरदार प्रचार अभियान के बाद गुरुवार को विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए वोट डाले गए. मतदान सुबह आठ बजे से शुरू हुआ और शाम पांच बजे तक चला. भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के बीच होड़ मची हुई है. दूसरे और अंतिम चरण का मतदान 5 दिसंबर को होगा और रिजल्ट 8 दिसंबर को आएंगे.
कच्छ, सौराष्ट्र सहित 19 जिलों के 89 निर्वाचन क्षेत्रों के साथ राजनीतिक दलों के भाग्य का फैसला EVM में कैद हो गया है. कुल 39 राजनीतिक दल चुनाव लड़ रहे हैं और उन्होंने 788 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है. इनमें 718 पुरुष उम्मीदवार और 70 महिला उम्मीदवार शामिल हैं.