इसरो के LVM-3 राकेट से ब्रिटिश स्टार्टअप के 36 उपग्रहों का होगा प्रक्षेपण, शुक्रवार रात से काउंटडाउन शुरू
इसरो के सबसे भारी राकेट ‘LVM-3’ से ब्रिटिश स्टार्टअप के 36 उपग्रहों का प्रक्षेपण आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा से किया जाएगा। शुक्रवार की मध्यरात्रि 12.07 बजे प्रक्षेपण का 24 घंटे का काउंटडाउन शुरू होगा। ‘एलवीएम-3-एम2/वनवेब इंडिया-1 मिशन’ का प्रक्षेपण 23 अक्टूबर (22 अक्टूबर की मध्यरात्रि) को भारतीय समय के अनुसार 12.07 बजे किया जाएगा।